हनुमानगढ़: जिला मुख्यालय पर दीयों की रेहड़ी लगाने को लेकर खूनी झड़प, सिर में चोट लगने से एक पक्ष के 2 लोग घायल
दीयों की रेहड़ी लगाने की बात को लेकर रात्रि को जंक्शन के मुख्य बाजार में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। डण्डों व चाकू से किए गए हमले में एक पक्ष के दो जने सिर फटने से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना से दुकानदार भयभीत हो गए। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर जंक्शन पुलिस पहुंची और जंक्शन पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लिया है।