शुक्रवार दोपहर गगहा थाना क्षेत्र के नवाचक में एक सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए। गोबरहिया-रकहट मार्ग पर नौअर चौराहे के पास एक चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर किया गया है। रामनयन निषाद अपनी पत्नी हिषा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर घर से गगहा की ओर जा रहे थे।