गोंडा: आईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक के निर्देश पर चारों जिलों से 112 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
Gonda, Gonda | Oct 18, 2025 देवीपाटन मंडल IG अमित पाठक ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि मेरे निर्देश पर मंडल के चारों वांछित अपराधियों एवं वंचित वारंटी के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चारों जनपदों से 112 वारंटी को गिरफ्तार का जेल भेजा है,गोंडा जनपद से 32 बलरामपुर से 10 जनपद बहराइच से 61 और जनपद श्रावस्ती से 9 वारंटी को गिरफ्तार कार्यवाही की गई है,IG ने बताया कि लगातार अभियान चलता रहेगा।