बिदुपुर: बाजितपुर मलाही में जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट, एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी
बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मलाही गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट की घटना हो गई। इस दौरान 60 वर्षीय चनारिक सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना को लेकर घायल चनारिक सिंह ने रविवार की शाम करीब 4 बजे आरोप लगाते हुए बताया कि जब अपने घर पर अकेले थे। इसी दौरान उनके भाई ने चार-पांच लोगों के साथ मिलकर दरवाजे पर हमला कर दिया।