कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे तहसील कार्यालय बंडा जिला सागर में बंडा वृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत डूब से प्रभावित ग्राम पिपरिया इल्लाई के 447 कुटुम्बों को लॉटरी के माध्यम से भू-खण्ड आवंटित किए गए। ग्राम पिपरिया इल्लाई के प्रभावित कुटुम्ब भारी उत्साह के साथ अधिक से अधिक संख्या में भू-खण्ड आवंटन की कार्यवाही में सम्मिलित हुए।