गुरुआ: कठबारा गांव के पास भूरहा नदी में डूबने से किशोर की मौत
Gurua, Gaya | Sep 22, 2025 गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के कठबारा गांव के समीप सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे भूरहा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान कठबारा गांव निवासी मजदूर संजय मांझी के 13 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार मांझी के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार रंजीत अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।