सुगौली: सुगौली के बगही में सड़क नहीं बनने को लेकर ग्रामीण उतरे सड़क पर, लगाए 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' के नारे
सुगौली विधानसभा के सुगौली प्रखंड के बगही पंचायत के लोग आज भी सड़क की समस्या से परेशान है। इसको लेकर ग्रामीण रविवार को अपराह्न उतरे सड़क पर। विधायक और मुखिया के प्रति जताया विरोध और कहा सड़क नही तो वोट नही। लोगों ने कहा सड़क नही बनने पर विधानसभा के चुनाव के वोट का करेंगे वहिष्कार