दाड़ी: वन विभाग की लापरवाही से राहगीरों और पंचायत के ग्रामीणों की जान खतरे में
वन विभाग के लापरवाही से कई राहगीरों के साथ-साथ पंचायत के ग्रामीणों के जान खतरे मे मुखिया देवकी महतो के द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी को कई बार अवगत कराने के बाद भी चरही घाटो रोड में सूखे पेड़ ना काटने के कारण बाल बाल बच्ची एक परिवार की जीवन वन विभाग के पास समय ही नहीं है यह कार्य कराने के लिए वह तो खुद कोयला चोरी करवाने में व्यस्त है:- मुखिया देवकी है।