पोहरी विधानसभा क्षेत्र 24 के विधायक कैलाश कुशवाह बुधवार को दौरे पर रहे जहा कई सामाजिक कार्यक्रमो में सम्मलित हुए और आमजन के साथ वार्तालाप कर उनकी समस्याओ को सुना विद्यायक कैलाश कुशवाह ने पोहरी -शिवपुरी रोड पर प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया और सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण ओर जल्द करने की कहा।जहा विधायक कैलाश कुशवाह ने वुधवार शाम 5 बजे तक भृमण पर रहे।