असरगंज: 164 तारापुर विधानसभा से राजद ने असरगंज निवासी अरुण साह को प्रत्याशी बनाया, समर्थकों में खुशी
164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद ने गुरुवार देर शाम 8:00 पीएम में असरगंज निवासी अरुण शाह को अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए सिंबल सोप जिसे समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई पिछले विधानसभा चुनाव में हुए मामूली मतों से पराजित हुए थे इस बार कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और इनका मुकाबला बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से होगा वही अरुण साह शुक्रवार को अपना न