बिसवां: खरौहां के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर, पांच लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
Biswan, Sitapur | Oct 20, 2025 घटना के अनुसार एक बाइक पर सवार हारून पुत्र अयूब, उनके चाचा हक्कार पुत्र मुमताज अली और महफूज निवासी खरौहां जो रविवार की देर रात तंबौर कस्बे में रिश्तेदारी से लौट रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर पिंकल शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला और उनका भतीजा कान्हा निवासी कल्हना भवानीपुर थाना तंबौर रेउसा से अपने घर जा रहे थे। खरौहां पेट्रोल पंप के पास दोनों में टक्कर हो गई।