रामपुर बाघेलान-बहेलिया भाठ निवासी विनय विश्वास (उम्र 45) ने पुलिस में रिपोर्ट कर बताया कि दिनांक 11/11/2025 को करीब 04:30 बजे अपनी कार (MP19CB9106) से बेला जा रहे थे तभी गांव के खेल मैदान के पास निलेश वर्मन और गोपाल वर्मन ने उनकी कार रोककर रुपये मांगना शुरू किया। पैसे देने से मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज कर कार की तोड़फोड़ की और हाथ-मुक्का व डण्डे से।