मुंगेली: मुंगेली का सोनकर हाईस्कूल हादसा: लापरवाही ने मासूम की कड़ी परीक्षा ली
बुधवार 24 सितम्बर 2025 रात्रि 09 बजे सोनकर हाईस्कूल का वातावर को अचानक सन्नाटे में डूब गया, जब दसवीं कक्षा की एक छात्रा दूसरे मंज़िल से नीचे गिर गई। तेज़ आवाज़ के साथ गूँजी चीख़ों ने पूरे परिसर को हिला डाला। सहपाठियों की आँखों के सामने घटी इस घटना ने कुछ ही पलों में उत्साह भरे स्कूल को अफरा-तफरी के मंजर में बदल दिया।गंभीर रूप से घायल बालिका को तत्काल अस्प