गोहाना: न्यात गांव में किसान के खेत में लगे बिजली निगम के ट्रांसफार्मर से तेल व क्वाइल चोरी
Gohana, Sonipat | Sep 28, 2025 न्यात गांव में एक किसान के खेत में लगे बिजली निगम के ट्रांसफार्मर से तेल और क्वाइल को चोरी कर लिया गया। इसको लेकर निगम के सब अर्बन सब डिविजन के एस.डी.ओ. ने एरिया इंचार्ज की रिपोर्ट पर सदर थाना में शिकायत दी। एस.डी.ओ. सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि निगम द्वारा न्यात गांव में जगमेंद्र के खेत में 10 के.वी.ए. का ट्रांसफार्मर लगाया गया था।