जौरा: जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव का जौरा थाने में विदाई समारोह, सैकड़ों लोग रहे उपस्थित
Joura, Morena | Oct 7, 2025 जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव का जौरा थाने पर हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम सैकड़ो की संख्या में लोग रहे उपस्थित। जानकारी के अनुसार बता दें कि जौरा थाना प्रभारी का जौरा से मुरैना स्थानांतरण हो जाने के बाद जौरा थाने पर हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम जौरा शहर के सभी गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु एवं सैकड़ो की संख्या में लोग रहे थाने पर उपस्थित।