गोरौल: महागठबंधन से विधायक पद के लिए नामांकन दाखिल करने गोढियां से निकले ई. संजीव सिंह
महागठबंधन से विधायक पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने गोढियां से निकले ई संजीव सिंह वैशाली विधानसभा क्षेत्र से महागढ़बंधन के कांग्रेस पाटी से विधायक पद के लिए उम्मीदवार ई संजीव सिंह बुधवार की दोपहर 2 बजे अपने समर्थकों के साथ गोढियां से नामांकन दाखिल करने के लिए निकले हाजीपुर समाहरणालय।