नोहर चिनाई मिस्त्री के की कार के सामने अचानक ऊंटनी के आने से सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर घायल। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। जानकारी के अनुसार सोमवार को श्योदानपुरा निवासी 58 वर्षीय राज मिस्त्री रोहताश पुत्र मनीराम जाट अपने साथी सुभाष पुत्र भागीरथ शर्मा के साथ तारानगर के गांव से गांव लौट रहे थे रोहतास की मौत हो गईं।