आरोन थाना के टंक परोरिया गांव निवासी फरियादी प्राण सिंह बंजारा ने 3 नवंबर को अपने बेटे अशोक बंजारा और उसकी पत्नी पर मारपीट के आरोप लगाए है। सिविल अस्पताल आरोन में भर्ती प्राण सिंह बंजारा की बेटी कमलेश बंजारा ने कहा, दोनों ने मारपीट की, थाना में कोई सुनवाई नहीं की गई ऐसा आरोप है। मामले में बेटे बहु ने पिता से मारपीट क्यों कि फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका।