पाकुड़: पुराने कुँए से रेस्क्यू करने गए कोबरा साँप ने टीम के सदस्य को सांप ने ही काटा #pakur #snake #resque
Pakaur, Pakur | Nov 3, 2025 पाकुड़ रॉयल रेजिडेंसी होटल के पीछे स्थित एक बंद पड़े कुएँ से रविवार को स्पेक्टल्ड कोबरा (कोबरा सांप) को रेस्क्यू करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रेस्क्यू टीम का नेतृत्व अली जिब्रान और साहिब मारंडी कर रहे थे। रेस्क्यू के दौरान सांप को बैग में डालते समय उसने टीम के सदस्य साहिब मरांडी को हाथ की उंगलियों पर काट लिया।