डूंगरपुर: जिले के वागदारी सीता मणि के निकट दो बाइक की आमने-सामने भिंडत, हादसे में 5 युवक गंभीर घायल
जिले के वागदारी सीता मणि के निकट दो बाइक की आमने सामने भिंडत हो गई। हादसे में दो बाईकों सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी का जिला अस्पताल इलाज जारी है। जानकारी अनुसार वागदारी सीता मणि तेज रफ्तार बाइक की भिंडत हो गई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक के दो टुकड़े हो गए।