बेलछी प्रखंड के सकसोहरा लच्छूचक खंधा में कृषि उपयोग के लिए लगाए गए विद्युत तारों की चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र के किसान परेशान हैं सिंचाई कार्य ठप हो गया है। किसानों के अनुसार, तीन खटाल तार काट कर चुरा लिए गए हैं, जिससे खेतों में सिंचाई पूरी तरह रुक गई है। पीड़ित किसानों ने इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता शैलेश चौधरी को सूचना दी।