इटावा सफारी पार्क में एटा वन प्रभाग के अलीगंज रेंज, ग्राम चिचौली से एक घायल नर सांभर को लाया गया। सांभर के शरीर पर कई गहरे घाव हैं।प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव के निर्देश पर इसे बेहतर उपचार के लिए सफारी पार्क लाया गया है।वन्य जीव चिकित्सकों ने हिरण सफारी के क्वॉरेंटाइन में उपचार किया शुरू,सफारी के ऑफिशियल ग्रुप के माध्यम से बुधवार शाम 6:00 मिली जानकारी।