मेडुका धान खरीदी केंद्र में जहां धान का उठाव नहीं होने से प्रबंधन को हो रही परेशानी , वही प्रबंधक विजय पांडे ने बताए कि प्रतिदिन खरीदी की लिमिट 2500 क्विंटल है समिति बफर लिमिट 14400 क्विंटल है वर्तमान में बफर लिमिट से 3 गुना से अधिक समिति में धान जाम हो गया ,अगर मौसम में बदलाव हुआ और बारिश हुई तो धान के सुरक्षित रख रखाव में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।