हरदोई: भोलापुरवा गांव में धारदार हथियार से मां की हत्या करने वाले बेटे अमित को टड़ियावां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hardoi, Hardoi | Oct 12, 2025 हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के भोलापुरवा गांव में धारदार हथियार से मां पर हमला कर हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने किया है।थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि वादी राधेलाल निवासी मोहल्ला आदर्श नगर जनपद लखनऊ द्वारा टड़ियावां थाने पर तहरीर दी गई की वादी की सास रामरती को उनके पुत्र अमित निवासी ग्राम भोलापुरवा थाना टड़ियावां द्वारा हत्या की गई है।