मड़ियाहू: सुदनीपुर गांव में पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है. गांव निवासी कैलाश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि विपक्षी भोनू के द्वारा परिजनों के साथ मारपीट की. पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.