सीतामऊ: ग्राम रामा खेड़ी में स्कूल बस में तोड़फोड़, 12 बच्चे बाल-बाल बचे, 3 आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रामाखेड़ी में बस में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने मांगीलाल पिता भेरुलाल बाबरी की शिकायत पर,आरोपिया निर्मला बाई पिता भवरलाल बावरी,मायाबाई पिता भवरलाल बावरी, अनुषा पिता भवरलाल बावरी के खिलाफ किया गया केस दर्ज,पाइप के ऊपर से बस निकलने की बात पर हुआ था विवाद,