मोदनगंज: टरमां गढ़ निवासी संतोष की हत्या की गुत्थी सुलझी, शामिल तीन लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए
ओकरी ओपी के टरमां गढ़ निवासी मृतक संतोष कुमार के हत्या की गुत्थी पुलिस ने मंगलवार को सुलझा लिया। इस मामले में पुलिस मृतक के चाची समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत जांच कर यह सफलता हासिल की है।