गुमला पालकोट रोड स्थित एफसीआई गोदाम के समीप बोलेरो के टक्कर से स्कूटी सवार पंडरिया निवासी 21 वर्षीय चंद्रेश साहू की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक अपने एक रिश्तेदार के अंतिम क्रिया क्रम में सरजू टोली गांव गया था जहां से अपनी मौसी को लेकर बघिमा पाहन टोली छोड़ने गया वह मौसी को छोड़कर वापस बुआ के घर बघिमा पाहन टोली जा रहा था।