डीडवाना: डीडवाना में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हुआ जमकर बवाल, बंद दुकानों पर लगाए जा रहे थे मीटर, हुआ विरोध
Didwana, Nagaur | Sep 28, 2025 स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर डीडवाना में जमकर बवाल हुआ। जानकारी के अनुसार रविवार को बाजार की दुकान बंद थी लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी बंद दुकानों के ही स्मार्ट मीटर लगाने आ गए। स्मार्ट मीटर लगाने पर दुकानदारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया एवं कहा कि सरकार लोगों को केवल परेशान कर रही है। दुकानदारों ने कहा कि हम किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।