नीमच नगर: क्2 स्कूल के पटाखा बाजार में बाइक से 5 वर्षीय बच्चे को टक्कर, विवाद के बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची
नीमच शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले क्रमांक 2 स्कूल में लगे पटाखा बाजार में मंगलवार की शाम को विवाद हो गया। जिसमें एक बाइक से 5 वर्षीय बच्चे के टकराने के बाद मौके पर विवाद की स्थिति बन गई और बाइक सवार युवक से लोगों ने जमाकर मारपीट की जिसका के वीडियो भी सामने आया है। पटाखा बाजार में दुकानदार का 5 वर्षीय पुत्र महेंद्र खारोल को टक्कर मार दी।