चानन: बन्नू बगीचा थाना पुलिस ने ढाढीसीर गांव से दो NBW वारंटी गिरफ्तार किए, लखीसराय कोर्ट में पेशी
बन्नू बगीचा थाना की पुलिस ने ढाढीसीर गांव से दो NBW वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे गुरुवार के अपराह्न 2:30 बजे पेशी के लिए बन्नू बगीचा थाना से लखीसराय कोर्ट भेजा गया.पुलिस ने मामले में ढाढीसीर गांव के रहने वाले नाभो सिंह के पुत्र संजीत कुमार को तथा इसी गांव के रहने वाले स्वर्गीय राघो यादव के पुत्र राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है.