बालाघाट: सप्ताह भर से फूटी पाइप लाइन पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
वार्ड नं. 03 मे हो रही लाखों लीटर पानी की बर्बादी। #jansamsaya
एक ओर नगरीय क्षेत्र के कुछ इलाकों में ठीक ढंग से दोनो समय पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर नगर पालिका की अनदेखी के चलते लाखों लीटर पीने का पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है।पानी सप्लाई की मेंन पाइप लाइन फूटने का ताजा मामला नगर के वार्ड नंबर 03 गैस नगर का है।जहां पानी टँकी के समीप पिछले दिनो मार्ग किनारे से गुजरने वाली पाइप लाइन फूट गई थी।l