चिरैया: कुंडवा चैनपुर पुलिस ने 313 बोतल नेपाली शराब के साथ ई-रिक्शा किया ज़ब्त
कुंडवा चैनपुर पुलिस ने 313 बोतल नेपाली शराब के साथ ई रिक्शा को किया जप्त, कुंडवा चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मांगनी चौक के पास एक E रिक्शा से 313 बोतल नेपाली शराब को किया जब्त, पुलिस को देखकर शराब तस्कर हुआ फरार।