बेल्थरा रोड: चोरों ने नगरा—सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित काली मंदिर की दानपेटिका चोरी कर ₹35 हजार उड़ाए
नगरा—सिकंदरपुर मार्ग स्थित काली मंदिर में रविवार रात करीब 2 बजे चोरों ने चहारदीवारी फांदकर प्रवेश किया। पुजारी प्रसाद भोग लगाकर कमरे चले गए थे। चोरों ने पूर्व दिशा से घुसकर पीलर से बंधी दानपेटिका तोड़ी, मंदिर के पीछे उत्तर तरफ ले जाकर ताला काटा और करीब 35 हजार रुपये चुरा लिए। सोमवार सुबह खेत जा रहे लोगों ने टूटी पेटिका देखी तो हड़कंप मचा।