शिकोहाबाद: शिकोहाबाद में टहलने निकला बुजुर्ग लापता, SP ग्रामीण अनुज चौधरी ने कहा- लापता बुजुर्ग की तलाश के लिए दो टीमें गठित
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटा बुजुर्ग कस्बा निवासी 62 वर्षीय जीवेंद्र सिंह पुत्र होरीलाल सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद से वह लापता हैं। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।SPग्रामीण फ़िरोज़ाबाद अनुज चौधरी ने बताया कि जीवेंद्र सिंह सुबह घर से टहलने निकले थे। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें अकेले जाते हुए देखा गया है।