कोईलवर: बक्सर पटना फोरलेन पर जाम से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष खुद सड़क पर उतरे
बक्सर पटना फोरलेन नासरीगंज चादी बिहटा पर पर कुलहड़िया चेक पोस्ट पर जाम की शिकायत मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे सदर एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह और कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ खुद सड़कों पर उतरकर जाम हटाने में जुट गए। कोईलवर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक अक्सर सड़क पर ही गाड़ी रोक कर सो जाते तो जाम लग जाता है