शाहजहांपुर: रजपुरा में बड़ी चोरी, चोरों ने दो लाख रुपये और जेवरात उड़ा लिए, पीड़ित ने वीडियो जारी किया, मदनापुर पुलिस जांच में जुटी
शाहजहांपुर। सदर तहसील क्षेत्र के थाना मदनापुर के ग्राम रजपुरा में एक दो मंजिला मकान में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्रार्थी कामेश यादव रात में बरेली मरीज देखने गए थे और लौटकर गांव के बाहर स्थित अपने दूसरे मकान पर सो गए। सुबह घरवालों ने देखा कि ऊपरी मंजिल का कमरा खुला है और बक्सों के ताले गायब हैं। कमरे और पड़ोस के टूटे मकान में सामान बिखरा पड़ा...