नैनीताल: कुँजाखड़क में कुमाऊनी फिल्म दुर्गम की शूटिंग की जा रही है
नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र कुँजाखड़क में दुर्गा प्रोडक्शन की को से कुमाऊनी फिल्म दुर्गम की शूटिंग की जा रही है। जिसमें मुख्य किरदार में सिने अभिनेता हेमंत पांडे नजर आएंगे। कुमाऊनी फिल्म डायरेक्टर भुवन टम्टा की लिखी फिल्म दुर्गम की शूटिंग इन दिनों कुँजाखड़क में की जा रही। डायरेक्टर भुवन टम्टा ने बताया कि ये एक कुमाऊनी फिल्म है, जिसमें कुमाऊनी जन जीवन को फिल