रफीगंज: रफीगंज शहर के आरबीआर खेल मैदान के समीप बस पर सवार तीन लोग करंट की चपेट में आए, घायल
रफीगंज के आर बी आर खेल मैदान मे महागठबंधन के सभा मे आये तीन लोग कासमा रोड में बिजली करंट के चपेट आने से तीन लोग घायल हो गये। लोगो ने बताया सभा समाप्त होने के बाद कासमा रोड मे तालाब के पास बस पर सवार हुये । कुछ लोग बस के छत पर गये। इसी दौरान बिजली के करंट के चपेट में तीन लोग आ गये रविवार संध्या 5 बजे आ गये।