सोनकच्छ: सोनकच्छ उपज मंडी में मुहूर्त में सोयाबीन ₹6500/क्विंटल बिका, क्षेत्रीय विधायक रहे उपस्थित
Sonkatch, Dewas | Oct 25, 2025 दीपावली के अवकाश के बाद सोनकच्छ अनाज मंडी में शनिवार को दोपहर दो बजे फिर से अनाज की आवक शुरू हुई। मूहर्त सौदे में विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर भी शामिल हुए। मुहूर्त में सोयाबीन 6500 रुपए क्विंटल बिकी ।मंडी प्रांगण में विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर,मंडी सचिव राय सिंह मेवाड़ा और व्यापारियों ने बैलगाड़ी की पूजा-अर्चना की।