तारापुर: तारापुर सिंचाई प्रमंडल परिसर में सिंचाई समस्या समाधान हेतु लगाया गया शिविर, सैकड़ो किस पहुंचे। #सिंचाई
तारापुर सिंचाई प्रमंडल परिसर में सिंचाई समस्या समाधान हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यपालक अभियंता सहित कई अभियंता शिविर में शामिल हुए। सैकड़ो किसानों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई. किसानों ने कहा कि बदुआ नदी क्षेत्र के किसानों के लिए लाइफ लाइन है. नदी से निकलने वाले डांड में पानी नहीं चढ़ पता है.इसका हल जल्द किया जाय.