कैसरगंज: वजीरगंज कूदोसा मार्ग पर आंधी-पानी में गिरा बिजली का खंबा, बड़ा हादसा, वीडियो हुआ वायरल
कैसरगंज क्षेत्र के अंतर्गत वजीरगंज कूदोसा मार्ग पर तेज आंधी पानी के वजह से गिरा हाई पावर का बिजली का खंबा ताला बड़ा हादसा बीच रोड पर पड़ा खंबा किसी भी वक्त हो सकता बड़ा हादसा स्थानी लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरस हटाए जाने की मांग।