कुम्हेर: कुम्हेर में अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, हड़ताल पर हैं अस्थाई सफाई कर्मी
कुम्हेर में अस्थाई सफाई कर्मियों की हड़ताल कर शहरी क्षेत्र की सफाई कार्य में नवीन निविदा कराने की मांग की,सफाई कर्मियों का आरोप है कि सोनचिरैया शहरी आजीविका संस्था केंद्र ने 40 अस्थाई सफाई कर्मचारियों को,बिना सक्षम स्वीकृति नगर पालिका कुम्हेर के माध्यम से कार्य करने का आदेश दिया है,