भाटापारा: भाटापारा शहर पुलिस ने शहर में उठाईगिरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा शहर में उठाईगिरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार दिन बुधवार शाम 6 बजे पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर लिया गया हिरासत में तीनों आरोपी शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा के रहने वाले तथा ट्रेन में बेचते हैं चना-फल्ली आदिआरोपियों द्वारा अंडरब्रिज भाटापारा के पास दिया गया उठाई गिरी की