अफीम की फसल की तलाश में निकले बुंडू एसडीपीओ ओमप्रकाश जब विजयगिरी डैम के पास पियाकुली जंगल पहुंचे, तो उन्हें एक अलग ही सच्चाई देखने को मिली। पहाड़ी रास्तों पर साइकिल और पैदल स्कूल जाते बच्चे, कुछ थककर सड़क किनारे बैठी बच्चियां—इनका संघर्ष देख एसडीपीओ रुक गए। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर हालचाल जाना, अपना और थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर दिया तथा आपात स्थिति मे