बेरो: विश्वकर्मा पूजा पर चनगनी बेड़ो के मैदान में फुटबॉल उत्सव, खेल भावना से मिली असली जीत
Bero, Ranchi | Sep 17, 2025 बेड़ो के चनगनी मैदान में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भव्य फुटबॉल फाइनल खेला गया। संदीप ब्रदर्स जामटोली और स्टूडेंट क्लब के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में उप प्रमुख सह विधायक प्रतिनिधि मुदस्सिर हक़ मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा— “खेल भावना से खेली गई टीम ही उन्नति करती है, हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।” विजेता-उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया।