आलोट: पांच वर्ष पूर्व अफीम का परिवहन करने वाले दो आरोपियों को 7 साल की सजा और ₹50,000 जुर्माना
Alot, Ratlam | Nov 8, 2025 माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आशीष श्रीवास्वत रतलाम द्वारा पारित अपने निर्णय मे चैनसिंह पिता भगवानसिंह राजपूत निवासी किशनगढ थाना ताल जिला रतलाम एवं कंवरलाल पिता शिवलाल व्यास निवासी ग्राम दौलतगंज तहसील आलेाट, को 02 किलो 400 ग्राम अबैध मादक पदार्थ ले जाते 22.06.2020 को पकडा था विचारण दौरान अपराध सिद्ध होने पर सात सात साल कि सजा और पचास हजार से दंडित किया