किशनगंज: डीएम के निर्देश पर खनन विभाग ने अवैध बालू से लदा ट्रक जब्त किया
किशनगंज जिले में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को 3 बजे अवैध बालू से लदे एक ट्रक को जब्त किया। यह कार्रवाई DM विशाल राज के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर उक्त ट्रक को रोका गया। वैध कागजात प्रस्तुत न कर पाने पर ट्रक को ज़ब्त कर लिया गया।