राजेंद्रग्राम मेंअपर नर्मदा बांध परियोजना को निरस्त करने की मांग को लेकर के रविवार 3:30 बजे राजेंद्र ग्राम में बैठक का आयोजन किया गया जहां इस बांध से प्रभावित ग्रामों के सैकड़ो ग्रामीण सम्मिलित हुए सर्वसम्मति से बैठक में इस परियोजना को निरस्त करने की मांग की गई साथ ही बिना ग्राम सभा की अनुमति के कैसे परियोजना स्वीकृत की गई इसको लेकर निंदा प्रस्ताव किया गया।