लूनकरनसर: तहसील के आगे किसानों ने राजमार्ग 62 पर लगाया जाम, यूरिया को लेकर हाहाकार
लूणकरणसर यूरिया खाद की उपलब्धता को लेकर किसानों की नाराज़गी लगातार बढ़ती जा रही है। टोकन वितरण में अव्यवस्था और बार-बार तिथि आगे बढ़ने से नाराज़ किसानों ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर जाम लगा दिया। इससे महाजन–लूणकरणसर मार्ग पर करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा और दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई।